X Close
X
7499472288

आशियाना थाना प्रभारी के अच्छे व्यवहार और जिम्मेदारी पूर्वक दायित्व को निभाने के लिए क्षेत्र के व्यापारियों ने सम्मानित किया।


2?
Lucknow:स्वतंत्र प्रभात  राजधानी लखनऊ के एलडीए, बंगला बाजार,आशियाना  क्षेत्र के व्यापारियों ने अपने अच्छे व्यवहार तथा जिम्मेदारी पूर्वक दायित्व को निभाने के लिए, करोना काल में क्षेत्र की जनता से परस्पर संपर्क बनाकर राशन वितरण,ऑक्सीजन आपूर्ति तथा अन्य जरूरी सुविधाओं में पूरा सहयोग करने के लिए तथा अपराध नियंत्रण के लिए आशियाना थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता  को शाल व माला पहनाकर तथा उनके हमराही सुनील कुमार सिंह को तथा इसरारउल हक को भी लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा तथा महामंत्री बन्नू  ने माला पहनाकर सम्मानित किया थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता सर्राफा व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए सुरक्षा व्यवस्था तथा किसी भी समय व्यापारियों के लिए पुलिस प्रशासन का उपलब्ध होने का आश्वासन दिया. The post आशियाना थाना प्रभारी के अच्छे व्यवहार और जिम्मेदारी पूर्वक दायित्व को निभाने के लिए क्षेत्र के व्यापारियों ने सम्मानित किया। appeared first on दैनिक स्वतंत्र प्रभात हिंदी अख़बार.