X Close
X
7499472288

इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान का फीता काटकर उदघाटन किया


Lucknow:

स्वतंत्र प्रभात

जिगना। नवनिर्वाचित प्रमुख सुमन सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार को गैपुरा चौराहे के समीप प्रयाग इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान का फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंनेे कहा कि कंप्यूटरीकृत कार्यालय से लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। आयोजन प्रमुख ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अवर अभियंता के सुभाष सिंह ने बताया कि विकास व निर्माण संबंधी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। नीलेश मिश्रा ने प्रतिष्ठान के कार्यों के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष संतोष तिवारी प्रवक्ता विनोद यादव त्रिभुवन मौर्या अमरेश तिवारी पंचम सिंह कौशलेश उर्फ बबलू तिवारी कृष्ण कुमार दीक्षित बऊ यादव प्रदीप पांडेय धीरज तिवारी विनीत। आनन्द शुभम अपूर्व आदि रहे।

The post इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान का फीता काटकर उदघाटन किया appeared first on दैनिक स्वतंत्र प्रभात हिंदी अख़बार.