इस बार फिर फीकी रहेगी बकरीद की रंगत, बकरों के दामों में भी आई भारी गिरावट ।
Lucknow:इस बार फिर फीकी रहेगी बकरीद की रंगत, बकरों के दामों में भी आई भारी गिरावट ।
ए. के. फारूखी (रिपोर्टर)
ज्ञानपुर,भदोही:-
देशभर में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अज़हा अथवा ईद-उल-अद्हा यानी बकरीद आगामी 21 जुलाई को मनाई जाएगी. ऐसे में बकरीद को लेकर जिले के अधिकांशतः मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बकरा मंडी सज चुकी है ।लोग अलसुबह से ही बकरों की बिक्री के लिए लाते हैं
लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस पर्व पर मंदी का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. जहां आमतौर पर इन दिनों बकरा मंडी पर भारी भीड़ दिखाई देती थी। और 15 हजार से लेकर 50 हजार रुपयों तक ग्रामीण इलाकों से बकरों की खरीद होती थी लेकिन अब आलम यह है कि इनके खरीददार तक ही नहीं मिल रहे हैं.
बकरों के व्यापारी अलीम कुरैशी ने बताया कि कोरोना के चलते एक तो पहले की तुलना में कम ही खरीददार आ रहे हैं और पहले जहां अहमदाबाद, हैदराबाद सहित अन्य जगहों से जो खरीददार आते थे, वो भी इस बार नहीं आ पर रहे हैं, जिससे बकरों की बिक्री भी कम हुई है. साथ ही इनके वाजिब दाम भी नहीं मिल रहे हैं.
ऐसे में उन्हें कम दामों में ही इनको बेचना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय निवासी मोहम्मद इस्लाम कुरैशी ने कहा कि कोरोना के कारण बकरीद की रंगत फीकी पड़ी है और बाजारों में आवाजाही न के बराबर है लेकिन वो सरकारी गाइड लाइन के अनुसार, तय दिशा निर्देशों की पालना कर इस पर्व को मनायेंगे।
The post इस बार फिर फीकी रहेगी बकरीद की रंगत, बकरों के दामों में भी आई भारी गिरावट । appeared first on दैनिक स्वतंत्र प्रभात हिंदी अख़बार.