एक नबालिक 2 वर्षीय बालक की ट्रेक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
Lucknow:स्वतंत्र प्रभात
एक नबालिक 2 वर्षीय बालक की ट्रेक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
पूरा मामला कोठी थाना क्षेत्र के मदारी पुर गांव का है जंहा पर ग्रामीणो द्वारा बताया जा रहा है कि उमेश रावत की पत्नी
अपने बच्चे यश करीब2 वर्ष को शाम करीब 5 या6 बजे जानवरो के लिए घास लेने के लिए खेत गई थी और बच्चे को साइड में बैठाकर घास
की निकाई करने लगी फिर थोड़ी ही देर बाद लाल ट्रेक्कर महेन्द्रा से असौरी की ओर से तेज रप्तार में किसी अन्य का खेत जोतकर आ रहा था
कि अचानक 2 वर्षीय बालक को रौंद दिया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं ग्रामीणों ने बताया कि किसी बंशी नामक व्यक्ति का ट्रेक्टर है जो तुनिहा ग्राम पंचायत इनायत पुर बताया जा रहा है
फिलहाल सूचना मिलते ही कोठी थाने से उपनिरिक्षक बिजेन्द्र नाथ मिश्रा व उपनिरिक्षकअरबिन्द कुमार यादव हेड कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव आदि पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जायजा लेने में जुट गई
The post एक नबालिक 2 वर्षीय बालक की ट्रेक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत appeared first on दैनिक स्वतंत्र प्रभात हिंदी अख़बार.