कोटेदारों से प्रति अनाज की एक बोरी वसूली किया जाना चर्चाए – खास में
Lucknow:
स्वतंत्र प्रभात
जिगना। छानबे क्षेत्र के कोटेदारों से प्रति अनाज की एक बोरी वसूली किया जाना चर्चाए – खास मे है। आन लाइन
वितरण प्रणाली लागू होने के बाद भी प्रति बोरी दो किलो घटतौली को लेकर कोटेदारों का आक्रोश चरम पर है। सरकारी विक्रेता संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि आपूर्ति निरीक्षक विचौलियों के माध्यम से अब 117 कोटेदारों से
गेहूं व चावल की बोरियां हजम कर रहा है। जांच पड़ताल तथा दुकान निरस्त कराने की धमकी देकर माह दर माह वसूली की जा रही है। वहीं गैपुरा स्थित
गोदाम से निकासी के दौरान प्रति बोरी दो किलो घटतौली की जा रही है। हस्तक्षेप करने पर कोटेदारों को हतोत्साहित किया जाता है। पीड़ित कोटेदारों ने दबी जुबान मे बताया कि मामला उप जिलाधिकारी सदर तथा जिला पूर्ति अधिकारी के संज्ञान मे है।
फिर भी वे कतिपय कारणों से अनजान बने हुए हैं। आन लाइन वितरण प्रणाली लागू होने के बाद भी लूट खसोट को लेकर त्रस्त कोटेदारों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।