X Close
X
7499472288

गोंडा के जिलाधिकारी व शारदा कांत पांडे हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष स्वच्छता अभियान चलाया


35952-a8240638-a853
Lucknow:

वैभव गुप्ता की रिपोर्ट- स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए डीएम जेबी सिंह ने कहा कि हमें अपनी आदतों मैं सफाई को सम्मिलित करना चाहिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी प्रकार के स्वास्थ्य बहुत जरूरी है चाहे वह व्यक्त हो या फिर समूह डीएम ने कहा कि देश में कराए गए स्वच्छता के सर्वे में गोंडा शहर निचले पायदान पर है ऐसे में जिले के हर नागरिक जनप्रतिनिधि वाह अफसर की यह जिम्मेदारी है कि इस कलंक को मिटाकर निर्मल शहर की सूची में दर्ज कराएं डीएम जेबी सिंह व हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शारदा कांड पांडे ने अंबेडकर चौराहे व जय नारायण चौराहे पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया डीएम ने नगर के सभी दुकानदारों से अपील की है कि वह सड़कों पर कूड़ा पॉलीथिन प्लास्टिक के गिलास आज ना फेंके दुकानदार ने निकालने वाले कूड़े को डस्टबिन में ही डालें तथा उनका निस्तारण करें|