कैम्पियरगंज में विषैले सर्प के काटने से महिला की मौत कैम्पियरगंज के गोपालगंज उर्फ हरनामपुर में खेत मूगफली खोदने गयी महिला की विषैले सर्प के काटने से मौत हो गयी। गोपालगंज उर्फ हरनामपुर गाव के टोला भरोहिया के विरेन्द्र कन्नौजिया की पत्नी 42 वर्षीया उर्मिला देवी रविवार की शाम खेत में मूगफली खोदने गयी थी।मूगफली खोदने के बाद बोझा बांधने के लिए सरपत काटने गयी।सरपत काटने के दौरान विषैले सर्प ने काट लिया। परिजन सीएचसी कैम्पियरगंज लाये।चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।