X Close
X
7499472288

जिला उद्योग के भवन में अवैध तरीके से चला रहे फर्जी अस्पताल, बिधायक ने किया था उद्घाटन


35952-9c858864-52e8
Lucknow:

जानकारी ये भी आ रही है कि डॉक्टर ने गांव वालों को इकठ्ठा करके पत्रकारों पर हमले कि योजना बना ली और आखिर में स्वतंत्र प्रभात के पत्रकार ने १०० नंबर पर पुलिस को सुचना देकर पूरी जानकारी दी मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी को थाना कोतवाली कादीपुर ले गयी और वही मामले को रफा-दफा कर दिया l सवाल ये उठ रहा है कि हैब फर्जी तरीके से हॉस्पिटल चल रहा था तो क्या वहाँ पत्रकारों को जाने से क्यों रोका जा रहा था और पुलिस के ऊपर भी मामले को दबाने का आरोप लगाया जा रहा है l थाने से ये भी जानकारी मिली कि डॉक्टर और तथाकथित पत्रकार ने कोतवाली जाकर आपस में समझौता कर लिया लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि जब फर्जी तरीके से डॉक्टर और हॉस्पिटल चलाया जा रहा है जिसका उद्घाटन वहाँ के स्थानीय बिधायक ने किया है l

और वो भी किसी और सरकारी बिल्डिंग में जहाँ बिना डिग्री के फर्जी डॉक्टर बैठकर लोगों का इलाज कर रहे है ये कहाँ तक जायज है ? सवाल ये भी उठता है कि ऐसे कितने डॉक्टर और है जो इस तरह फर्जी हॉस्पिटल खोलकर और गरीब लोगों के पैसे और सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है ? गांव वालो का ये भी आरोप है कि यहाँ पर बिना डिग्री के डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन भी किया जा रहा है l इस बात कि आशंका इसी से लगायी जा सकती है कि वहाँ पत्रकाओ को जाने से रोका जा रहा है तब भी पत्रकार जोखिम उठाते हुए वहाँ चल रहे फर्जी हॉस्पिटल का भड़ाफोड़ करने में कामयाब रहे l ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहाँ पर कुछ तथाकथित पत्रकार ,पुलिस और फर्जी डॉक्टर का एक रैकेट चलाया जा रहा है जहाँ आम लोगों को गुमराह करते हुए उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है l