तेज रफ्तार मालवाहक टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटा,बाल बाल बचे ड्राइवर व व्यपारी
Lucknow:आनंद कुमार गुप्ता
ठूठीबारी महराजगंज
ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भरवलिया के पास मुख्य मार्ग पर आज दिन 12:00 बजे एक मालवाहक टेंपो जो निचलौल मंडी से लहसुन लेकर ठूठीबारी बाजार में जा रहा था भरवलिया के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटा बाल बाल बचे ड्राइवर व व्यापारी वही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है।
कि मालवाहक टैंपू अत्यधिक गति से जा रही थी जिसके कारण अनियंत्रित हो गई और रोड के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई जिसमें मालवाहक टैंपू पर लदा लहसुन व मरचा रोड पर बिखर गए वही ग्रामीणों के मदद से ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल लिए भेज दिया गया गनीमत रही की कोई हताहत नही हुआ ।
The post तेज रफ्तार मालवाहक टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटा,बाल बाल बचे ड्राइवर व व्यपारी appeared first on दैनिक स्वतंत्र प्रभात हिंदी अख़बार.