बाइक समेत नहर में गिरने से राज मिस्त्री की मौत परिवार में मचा कोहराम ।।
Lucknow:बाइक समेत नहर में गिरने से राज मिस्त्री की मौत परिवार में मचा कोहराम ।।
।। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर)
चौरी भदोही।
चौरी थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर नहर प्रखंड के लठियां गांव के पास बीती देर रात को उसी गांव का निवासीपेशे से राजमिस्त्री अनियंत्रित हो बाइक समेत नहर के पानी में जा गिरा जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताया जाता है कि समरजीत 38 पुत्र स्वर्गीय जवाहिर मंगलवार की देर शाम कहीं से काम करके बाइक से अपने घर वापस आ रहा था ,जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा कि असंतुलित होकर बाइक समेत नहर के पानी में जा गिरा पानी में कुछ गिरने की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोगों ने शोर मचाया
जब तक लोग मौके पर पहुंच वस्तु स्थिति की जानकारी ले उसे पानी से बाहर निकाले तब तक उसने दम तोड़ दिया। फिर हाल सूचना मिलने पर पहुंची चौरी पुलिस शव को कब्जे में ले अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। मृतक चार पुत्रियों का पिता बताया जाता है पत्नी संजू देवी और पुत्रियों का रो- रो कर बुरा हाल है । मृतक ही परिवार का एकमात्र सहारा था ।
The post बाइक समेत नहर में गिरने से राज मिस्त्री की मौत परिवार में मचा कोहराम ।। appeared first on दैनिक स्वतंत्र प्रभात हिंदी अख़बार.