बाल विकास परियोजना कार्यालय नवाबगंज में चल रहा पोषाहार वितरण में अवैध वसूली का कारोबार
Lucknow:नवाबगंज गोण्डा। बाल विकास परियोजना कार्यालय नवाबगंज में मुख्य सेविका श्रीमती मायावती मिश्रा के पति रामअधार मिश्रा, मुख्य सेविका सुदामा सिंह, दीपाली सिंह से बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती रमा सिंह (संविदा कर्मी) द्वारा पोषाहार वितरण में करवायी जा रही है अवैध वसूली। रामअधार मिश्रा द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पति से घी का डब्बा तथा कुछ रूपये लेते हुए वीडियो वायरल हुआ तो विभाग में पोषाहार वितरण की अवैध वसूली का प्रकरण सामने आया। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा विभाग की मुख्य सेविकाओं द्वारा कार्यकत्रियों से हर बार उठान पर 300 से 350 रूपये तक वसूले जाते हैं। बाल विकास परियोजना नवाबगंज में हो रही लूट से गरीब बच्चों में बंटने वाला पोषाहार बेच कर आंगनवाड़ी के कर्मचारी हष्ट पुष्ट हो रहे हैं।
रणविजय सिंह (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) द्वारा बताया गया कि ’’मैं बार बार यह कहता रहा कि मैडम गरीब बच्चों का पोषाहार मत बेंचो’’ परन्तु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बात कौन मानता है।