बहराइच ब्यूरो(शुभम शंकर मिश्र) बहराइच : शुक्रवार को बौंडी व नवाबगंज थाने में पर्वों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गई। बौंडी में एसडीएम महसी नागेंद्र कुमार व नवाबगंज में सीओ एसके यादव ने अध्यक्षता की। इस दौरान आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का आह्वान किया गया। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि त्योहारों की मिठास में अगर किसी ने कड़वाहट घोलने की कोशिश की तो उसे बख्शा नही जाएगा। एसडीएम ने कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। इन्हें भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। किसी के साथ कभी ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े। यदि कहीं कोई समस्या है तो उसे पूर्व में ही थाने पर सूचित करके उसका निस्तारण करा लें। एसओ जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में फिलहाल अभी तक शांतिपूर्ण माहौल में सभी त्योहार मनाए गए है इसका श्रेय आमजन को जाता है, जिन्होंने गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखा है। इस मौके पर प्रधान सर्वजीत सिंह,धर्मपाल निषाद, लल्लन मिश्र, प्रदीप मिश्र, श्याम पांडेय, मैनकुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, ननकऊ अंसारी, इश्तियाक अंसारी, शमशुल हक, अब्दुल बारी व अन्य मौजूद रहे। नवाबगंज में सीओ ने त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को कहा। हिन्दुयुवा व नव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पिटू गुप्ता ने विसर्जन के दौरान बररोहे घाट पर गोताखोरों की मौजूदगी की मांग की। इस इस मौके पर थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी, तहसीलदार, ग्राम प्रधान बिलाल बेग, इकरार अहमद, राधेश्याम वर्मा, मुन्ना गुप्ता, ताजुद्दीन, अनीस अहमद, विजय कुमार ¨सह व अन्य लोग मौजूद रहे।