X Close
X
7499472288

महसी विधायक सुरेश्वर सिंह को नेट से मिली मार देने की धमकी


IMG-20210713-WA0082-1
Lucknow: स्वतंत्र प्रभात महसी विधायक सुरेश्वर सिंह को जान से मारने की नेट से मिली धमकी  महसी विधायक सुरेश्वर सिंह इस टाइम काफी चर्चा मे थे उन्होंने अपने बल बूते पर ब्लॉकमहसी, शिवपुर व तजवापुर के भा जा पा के प्रत्याशी को जीत दिलाई थी । विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपर मुख्य सचिव (गृह) को पत्र लिख कर अवगत कराया है हालांकि विधायक सुरेश्वर सिंह ने कप्तान बहराइच को पहले ही अवगत कराया था । सुरेश्वर सिंह का कहना है  कि 11 जुलाई को इनको नेट के माध्यम से *5944248 न. से जान से मार देने की धमकी दी गई । उस व्यक्ति द्वारा उन्हें मारने हेतु सुपारी देने की बात कही गई है। विधायक सुरेश्वर सिंह ने पत्र लिखते वक्त यह भी कहा है कि उच्च स्तर की जांच की जाए। The post महसी विधायक सुरेश्वर सिंह को नेट से मिली मार देने की धमकी appeared first on दैनिक स्वतंत्र प्रभात हिंदी अख़बार.