X Close
X
7499472288

यकीनन आप नही जानते होंगे व्हाट्सएप के इस नये फीचर को ,जल्दी क्लिक करें


35952-20a32ed8-2551
Lucknow:

टेक डेस्क। सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप वॉट्सएप है। यूजर्स के लिए इसमें कई शानदार फीचर्स जोड़े गए है। इन दिनों वॉट्सएप बदला हुआ लग रहा है। वॉट्सएप पर कई काम के फीचर जोड़े है। आज उन्हीं फीचर्स के बारे में आपको बताने जा रहे है। इनमें पेमेंट फीचर, डिलीट फॉर एवरीवन, स्विच टू विडियो कॉल जैसे कई फीचर शामिल है।
ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर- हाल ही में वॉट्सएप पर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर ऑफिशियली रोल आउट कर दिया है। यूजर इसका इस्तेमाल करने के लिए ग्रुप के नाम पर टैप करेंगे, उस ग्रुप का डिस्क्रिप्शन दिखाई देगा। वहां पर ग्रुप के नियमों के बारे में लिख सकते हैं। नए फीचर से यूज़र, ग्रुप के किसी सदस्य के बारे में 500 अक्षरों तक का डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं।
पेमेंट्स फीचर- ऐंड्रॉयड व आईओएस यूज़र्स के लिए पेमेंट्स फीचर जारी कर दिया। फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप का पेमेंट फीचर यूपीआई पावर्ड है जिससे यूज़र आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। सेंडर और रिसीवर दोनों के पास यूपीआई पेमेंट ऑप्शन इनेबल होना चाहिए। इसके लिए कंपनी ने आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, यस बैंक समेत कई बैंकों के साथ साझेदारी की है।
फॉरवर्ड बटन- वॉट्सएप ने मैसेज फॉरवर्ड करने वाले बटन को डिलीट कर दिया है। जहां पहले मैसेज को सलेक्ट करने पर ही ऊपर की तरफ ऑप्शन आता था वहीं अब मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए अब मेन्यू में जाना पड़ेगा।
डिलीट फॉर एवरीवन- वॉसएप पर गलती से कोई मैसेज सेंड हो जाता है तो उसे डिलीट करने के लिए इस फीचर को लाया गया। इसके लिए भेजे गए मेसेज को सिलेक्ट करें और फिर डिलीट आइकन पर क्लिक करके मैसेज डिलीट कर सकते हैं। अब मेसेज डिलीट करने की लिमिट को 7 मिनट से बढ़ाकर 68 मिनट कर दिया गया है।