X Close
X
7499472288

कोरोना पाजिटिव मिलने पर छोटी रावल व चंपापुरवा सील सुखदेव नगर व सहबसी के हाटस्पाट अवधि बढ़ी


Lucknow:

स्वतंत्र प्रभात

आसिम अली नगर संवाददाता
उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी रावल व गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चम्पापुरवा में कोरोना पाजिटिव केस मिलने पर जिला प्रशासन ने दोनो स्थानो पर मरीजो के घरो को जिरोइंग करते हुए ग्राम व मोहल्ले को हाट स्पाट घोषित कर दिया है। प्रेस को जारी बयाान में जिलाधिकारी ने बताया कि दोनो हाट स्पाट एरिया को 17 जून तक अस्थायी रूप से सील कर दिय गया है।

इस अवधि में उक्त क्षेत्र में निवास करने वाले लोग अपने-अपने घरो में ही रहेंगे। छोटी रावल में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहायक चकबन्दी अधिकारी अनिल कुमार तथा चम्पापुरवा में अधिशाषी अभियन्ता संजीव झा को नियुक्त किया गया है जो आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं दूसरी ओर पूर्व में मिले कोरोना पाजिटिव केसो के मद्देनजर सील किये गये बीघापुर ब्लाक के ग्राम सुखदेवनगर धमनीखेड़ा तथा मियांगंज ब्लाक के सहबसी हाट स्पाट एरिया की अवधि 10 जून तक बढ़ा दी गयी है।

कोरोना वायरस पर सवाल और जवाब (COVID-19)https://navbharattimes.indiatimes.com/coronavirus/trending/74460387.cms