X Close
X
7499472288

गरीब तथा असहाय लोगों की शिकायतांे को गम्भीरता से लें:- पुलकित खरे


Lucknow:

सरकारी एवं पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर ,करें कड़ी कार्यवाही :- आलोक

हरदोई । हरियावां थाना पर आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील व थाने पर आने वाले प्रत्येक गरीब तथा असहाय लोगों की शिकायतांे को गम्भीरता से लेकर उसी दिन पीड़ित व्यक्ति के गांव संयुक्त टीम बना कर जाये और उनकी शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण करें। उन्होने कहा कि शिकायतों  का निस्तारण गुणवत्ताहीन एवं गलत पाया जायेगा तो संबंधित राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में आयी शिकायतों के सम्बन्ध में कहा कि राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी आज ही गांव जाकर उक्त शिकायतों का निस्तारण कराकर आख्या शाम तक प्रस्तुत करें।
थाना दिवस समाधान में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि गांव की छोटी-छोटी शिकायतों तथा गांवों में सरकारी एवं पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ थाने के निरीक्षण में कार्यालय, कम्प्यूटर रूम, हवालात आदि का निरीक्षण किया। त थाने के तालाब का सौंदर्यीकरण करने के संबंध में जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रधान से मिलकर मनरेगा से तालाब का सौंदर्यीकरण करायें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विसेन, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, सीओ हरियावां आदि मौजूद रहे।