X Close
X
7499472288

पत्रकारिता काफी चुनौती भरा कार्य है, इस में सावधानियां बरतने की जरूरत- अमृतलाल अग्रहरी /


WhatsApp-Image-2020-05-27-at-8.43.32-AM.jpeg?fit=696%2C329&ssl=1
Lucknow: पत्रकारिता काफी चुनौती भरा कार्य है, इस में सावधानियां बरतने की जरूरत- अमृतलाल अग्रहरी / प्रदीप दुबे (रिपोर्टर) भदोही। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में घोसिया स्थित जिला एवं तहसील इकाई द्वारा बुधवार को एसोसिएशन के संस्थापक स्वo बालेश्वर लाल जी के पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने एसोसिएशन के गठन को लेकर उनकी सोच और विचारों को व्यक्त किया। जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे। बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वरलाल जी की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भदोही के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जुटे पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ पत्रकार एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक राकेश दुबे एवं जिलाध्यक्ष अमृतलाल अग्रहरी द्वारा स्वर्गीय बालेश्वरलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इसके बाद सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। संगठन के जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना पत्रकारों को एक मंच पर लाकर सुख दुख का साथी बनने के लिए की गई थी। इस दौरान पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उठाता रहता है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ही एकमात्र ऐसा संगठन है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपनी बैठकों में बुलाने क़ा काम करती है। जिलाध्यक्ष अमृतलाल अग्रहरि ने कहा कि पत्रकारिता काफी चुनौती भरा कार्य ऐसे में सभी को इस कार्य को करने में सावधानियां बरतनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ पत्रकारिता करना ही असली पत्रकारिता है। इस अवसर पर कई नए पत्रकारों ने संस्था का सदस्यता ग्रहण किया। संगठन के संरक्षक सुशील पांडेय ,औराई तहसील अध्यक्ष सुनील दुबे, भदोही तहसील अध्यक्ष दिनेश यादव उर्फ दादा ने भी अपनी बात रख कर स्वo बालेश्वर लाल जी के तस्वीर पर माला फूल चढ़ा कर उन्हें याद किया। सभी पत्रकारों ने संगठन के एक जांबाज पत्रकार साथी अनंत देव जी जो की दुघर्टना मे घायल हो गए हैं के कुशल स्वास्थ की कामना कर ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना किए। इस पुण्यतिथि पर आयोजित बैठक में आनंद तिवारी, नरेंद्र दुबे, विष्णु दुबे, संतोष कुमार मौर्या, राजन पांडे, अमर सिंह ,शरद बिंद, मुकेश दुबे, अनिल दुबे, बृजेश कुमार यादव, शिवम गुप्ता समेत तमाम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूद रहे। The post पत्रकारिता काफी चुनौती भरा कार्य है, इस में सावधानियां बरतने की जरूरत- अमृतलाल अग्रहरी / appeared first on दैनिक स्वतंत्र प्रभात हिंदी अख़बार.